By: विबेक दुबे, The Mobile Indian, New Delhi
Last updated : Monday, April 16, 2018 - 16:53
वीवो V9 यूथ में 6.3-इंच का फुल HD प्लस फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2280 x 1080 पिक्सल है।
चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में वीवो V9 स्मार्टफोन को 22,990 रूपए कीमत के साथ लॉन्च किया था। अब लगता है कि कंपनी वीवो V9 का एक अन्य वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। दरअसल, लीक के जरिए वीवो V9 यूथ स्मार्टफोन की एक स्पेसिफिकेशन शीट ऑनलाइन सामने आई है। जिससे इस आगामी वेरिएंट में होने वाले सभी स्पेसिफिकेशंस व फीचर्स से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है।
Slashleaks द्वारा लीक स्पेक्स शीट के मुताबिक, वीवो V9 यूथ में 6.3-इंच का फुल HD प्लस फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2280 x 1080 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले का पिक्सल डेंसिटी 403ppi है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षा दी गई है। इस स्मार्टफोन में 1.8GHz क्वालकोम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
वीवो V9 यूथ में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन भी वीवो V9 की तरह डुअल रियर कैमरा सैटअप के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का सेंसर्स LED फ्लैश के साथ है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस फ्रंट कैमरा है। इसके रियर कैमरा में बोके इफैक्ट, शॉट री-फोकस, AI फेस ब्यूटी, AR स्टीकर और 4K वीडियो फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्टफोन में फिगंरप्रिंट सेंसर भी होगा जिससे आप फोटो क्लिक करने या नोटिफिकेशन चैक करने के लिए भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस स्मार्टफोन में 3260mAh की बैटरी है जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित कंपनी के फनटच OS 4.0 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए वीवो V9 यूथ में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई, GPS, डुअल सिम, माइक्रो USB 2.0 आदि हैं। इस डिवाइस का कुल माप 154.81 x 75.03 x 7.89 मिमी और वजन 150 ग्राम है। वहीं सेंसर्स के रूप में डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, जायरोस्कोप दिए गए हैं।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this
Advertisement
Similar News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement