By: TMI नेटवर्क, The Mobile Indian, New Delhi
Last updated : Monday, April 16, 2018 - 18:08
ये स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन बिक्री के लिए पहली बार 21 अप्रैल से ऑनलाइन माध्यम से फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम पर उपलब्ध होगा। वहीं इसे ऑफलाइन माध्यम से देशभर के ओप्पो स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
ओप्पो ने आज भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो F7 का स्पेशल एडिशन वेरिएंट F7 डायमंड ब्लैक (128GB) पेश कर दिया है। ये नया स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन 26,990 रूपए की कीमत के साथ है और बिक्री के लिए पहली बार 21 अप्रैल से ऑनलाइन माध्यम से फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम पर उपलब्ध होगा। वहीं इसे ऑफलाइन माध्यम से देशभर के ओप्पो स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। बता दें कि ओप्पो ने F7 स्मार्टफोन को पिछले महीने मार्च अंत के समय ही लॉन्च किया है, जिस समय कंपनी ने F7 को दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया है जिसमें एक वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाला है और इसकी कीमत 21,990 रूपए है। उस समय कंपनी ने केवल घोषणा की थी कि वो इस स्मार्टफोन का एक अपग्रेडेड वेरिएंट 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता की खूबी के साथ पेश करेगी।
बात करें इसके स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 6.23-इंच का सुपर फुल HD प्लस फुल स्क्रीन बैजल-लैस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2280 x 1080 पिक्सल्स है और इसका असपैक्ट रेशियो 19:9 है। इस स्मार्टफोन में आईफोन X के जैसे टॉप पर नॉच 89.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ दिया गया है और ग्लॉसी डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक नॉच अस्सिटेंट दिया गया है जिससे कि यूजर्स एप्स के बीच नेवीगेशन के लिए अलग-अलग जैश्चर्स का प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही मीडियाटेक हेलियो P60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, माली-G72MP3 GPU, 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपेंड किया जा सकता है।
बात करें इस स्मार्टफोन की खासियत की तो इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें कि AI ब्यूटी टेक्नॉलॉजी 2.0 और रीयल-टाइम HDR टेक्नॉलॉजी की खूबी है। कंपनी का कहना है कि इसका कैमरा एक बेहतर सेल्फी लेने के लिए डिटेल्स,कॉन्ट्रास्ट और कलर रेंज आदि का प्रयोग करता है। इसके अलावा इसमें AI सेल्फी, कवर शॉट, विविड मोड और ऑगमेंटिड रिएलिटी (AR) स्टिकर्स, पोर्टेट मोड और AI एलबम आदि की खूबी दी गई है। इसमें जेंडर, एज, स्किन टोन, स्किन कलर के हिसाब से तस्वीर को पहचानने की क्षमता है और ये चेहरे के अलग-अलग हिस्सों के लिए ब्यूटीफिकेशन तकनीक का प्रयोग करती है। इसमें कंपनी ने AI लर्निंग की खूबी भी दी है, जिससे कि फोन धीरे-धीरे यूजर की आदतों को पहचानते हुए फोटोज को आने वाले समय में कस्टमाइज करता रहता है।
वहीं इसमें रियर साइड पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। येस्मार्टफोन कलरOS 5.0 के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक फीचर की भी सुविधा है दी गई है और फोन के बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। ओप्पो F7 में 3400mAh की बैटरी है जोकि AI बैटरी मैनेजमेंट की खूबी के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS, USB 2.0 पोर्ट, 3.5 मिमी हैडफोन जैक आदि हैं।
इस बारे में ओप्पो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर विल यैंग का कहना है कि ''हम हमेशा से युवाओं के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए कोशिश करते हैं कि हमारे डिवाइस यंग कस्टमर्स की जरूरतों और उम्मीदों को पूरा कर सकें। हमने महसूस किया है कि डिवाइस का कलर भी युवाओं के लिए उनके व्यक्तित्व को देखते हुए जरूरी होता है। नए F7 डायमंड ब्लैक वेरिएंट के माध्यम से हम बेहतर डिजाइन के साथ बड़ी स्टोरेज क्षमता कस्टमर्स को देना चाहते हैं जिससे कि वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताए पलों को स्टोर कर सकें।''
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this
Advertisement
Similar News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement